Wednesday, April 9, 2008

उत्तरांचल ट्रेड महोत्सव

५ से १४ अप्रिल तक देहरादून के परेड ग्रौंद मी उत्तरांचल ट्रेड महोत्सव का आयोजन रियल होस्ट नमक संस्था द्वारा कीया जा रहा है।
देहरादून मी इस तरह के महोत्सव पहले भी कई बार आयोजित किए जा चुके है जीनका मकसद देहरादून की जनता को आकर्षित कर उन्हें उत्तराखंड की प्रतिभाव के बारे मी बताना होता है।
मई आशा करता हू की आप सब बड़ी संख्या मी उत्तरांचल महोत्सव मी पहुच कर इस महोत्सव को सफल बनने मी पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
महोत्सव मी आपको निम्न के बारे मी जानकारी मिलेगी

रियल इस्टेट

लोन और इंश्योरेंस

इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी

किताबे

कारेएर

ऑटो शो

Tuesday, April 8, 2008

Hot Beauty of Innaugration - Swami

The image “http://www.garhwalpost.com/Admin/upimg/84200822038SIMSAN-ACADEMY-(2).jpg” cannot be displayed, because it contains errors.

स्टेट के ओल्ड मुख्यमंत्री और भा जा पा के नेता से आप कभी भी किसी भी संस्थान का उध्गातन करवा सकते हैं।
अभी कुछ रोज़ पहले ही हमारे आपके सबके स्वामी जी ने एक संस्थान का इन्नौग्रेशन किया है Himgiri Nabh Vishwavidyalaya’s (HNV) IT Study सेंटर।
अगर आप इस संस्थान मी पड़ना चाहते है टू पड़ लो मेरा इससे कोई लेना देना नही हिया न मुझे पता हिया ये कहा है।
हा स्वामी जी को पता होगा उनसे पूओच लो।
राम raam

Devbhoomi institue ne students se bus me dhakka lagwaya

The image “http://www.deccanherald.com/Archives/oct32005/img/4.jpg” cannot be displayed, because it contains errors.

देहरादून के जाने मने इंजीनियरिंग कॉलेज की बस की पोल टैब खुली जब मई बल्लिवाला चौक से गुज़र रहा था। बेचारे बचे मासूम दिखने मी भोले मोटी फीस देकर देवभूमि मी अद्मिस्सिओं लिया की उनका भविष्य सुंदर बनेगा पर हाय ऋ देहरादून के बविश्य की किस्मत बचे बेचारे टू बस मी धक्का लगा रहे थे।
हुआ यू की देवभूमि की बस माफ़ कीजिये एक थकी हुई रद्दी बस मी कुछ बचे सवार होके घर जा रहे थे की आधे रस्ते मी बस ख़राब हो गई और एन्गीनिरिंग के बचे ड्राईवर के अधेश पर बस मी धक्का लगाने पर मजबूर हो गए और ५ कम टैब धक्का इसी आस मी लगते रहे की कॉलेज प्रशासन दूसरी बस भेज रहा है ऐसा को-ओर्दिनाटर द्वारा कहा जा रहा था परन्तु कॉलेज मी प्रशासन टू सो रहा था। जैसे तैसे बचे बस मी धक्का लगा कर घर पहुचे।

कृपया ग्राफिक एरा और दूसरे कॉलेज के छात्र इस बारे मी अपनी रे व्यक्त करे।

किती पार्टी से करते थे ठगी

http://www.comparestoreprices.co.uk/images/am/ampalian-jewellery-sterling-silver-cz-ring-7pc-.jpg

१००० रुपे महीना दीजिये और ले जाईये १३००० के सोने के जेवर या द्रव निकलने के बाद ले जाईये जेवर पैसे देने की अवास्यकता ही नही।
ये खबर उडी महीने पहले देहरादून मी फिर क्या था, गली गली मे देहरादून की खूबसूरत महिलाओ मे बनाईं तोलिया और बस बातें शुरू अरे तू भी दाल ना ये कमिटी कितने अच्छे भाई साहब है ये कितना कर रहे हिया हमारे लिए बस फिर क्या था देखते ही देखते १०० देहरादून की सबसे मूर्ख महिलाये कमिटी की मेंबर बन गई और हर हफ्ते किती पार्टी का दौर चलने लगा।
लेकिन कुछ दिन बाद वो हुआ जिस बात का इस खूबसूरत और बेवकूफ महिलाओ ने सोचा भी नि था।
अभी कल जब मैंने अख़बार उठाई टू पहली ख़बर थी ६० लाख लेकर दम्पति फरार। देहरादून मी अब ये ठगी के मामले आम हो चले है लगता हिया अब देहरादून मी ठगी के मामले भी आम हो चले है। कभी देहरादून अपनी स्चूल्स के लिए चर्चा मी रहता हिया अब ठगों के लिए।
मई आप सब देहरादून वासियो से अपील करता हू की अपनी आवाज़ इस ब्लॉग के माध्यम से उठाइए और देहरादून की सब खूबसूरत और जवान महिलाओ को समझिए की अब इस सोने चाकर मी न पड़े और अपने पतिदेव की कमी को इस तरह बर्बाद न करे।

मई आशा करता हू की अब से महिलाये अपने खूबसूरती के साथ अपने दिमाग का भी भरपूर इस्तमाल करेंगी और इन चक्कर मे न पड़कर अपने बचो की पडी मे मन लगाएंगी।
इस लेख पर आप अपने विचार कमेंट्स सेक्शन के माध्यम से व्यक्त कर सकते हिया।